मैं खुद सा रहना चाहता हूँ
खुद सा बनना चाहता हूँ
हर इक शख्स सुनार सा
बन मुझ पे नक्काशी कर
अपनी पारखी नजरो में ढालना
चाहता हैं, निखारना चाहता हैं
ये परेशानी का सबब बनता हैं
मैं खुद को ही जीना चाहता हूँ
मैं खुद में ही जीना चाहता हूँ

Writing love
मैं खुद सा रहना चाहता हूँ
खुद सा बनना चाहता हूँ
हर इक शख्स सुनार सा
बन मुझ पे नक्काशी कर
अपनी पारखी नजरो में ढालना
चाहता हैं, निखारना चाहता हैं
ये परेशानी का सबब बनता हैं
मैं खुद को ही जीना चाहता हूँ
मैं खुद में ही जीना चाहता हूँ

Writing is love. View more posts
वाह वाह!!👌😃😇
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया मोहतरमा।
LikeLiked by 1 person
😊
LikeLike