सच्चा दोस्त वो ही जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे
Author Archives: Poetess
सच
दुनिया का हर प्रेमी स्वयं को सबसे सच्चा प्रतीत होता हैं
जीने का तरीका
मैं गम में भी खुशी तलाशता हूँ मैं आजकल कुछ इस तरह जीता हूँ
बीती हर बात
बीती हर बात याद बन जाती हैं कुछ खास कुछ आम बन जाती हैं
हार मानना
मुझे प्रेम में हार मानना मंजूर हैं
वक्त
वक्त उन घावो से भी उभार देता हैं जो बाहर से भरे दिखते हैं वक्त बड़ी चीज हैं साहिब काम आता हैं दवा की तरह
मुमकिन
जो दिल चाहे वो हो पाये मिल पाये हर बार ये मुमकिन तो नही सब्र जरुरी हैं इन सब के बीच
मरहम
दिल के लिए कोई मरहम नही सिवाय वक्त के
क्षणिक
उम्र क्षण क्षण में बीत जाती हैं बिन एहसास हक़ीक़त से रूबरू करवाता हैं वक्त
खुशनुमा यादें
हंसी ठिठोलियों और खुशनुमा यादों को समेट कर रखना भी जरूरी हैं ना जाने किस पल ज़िंदगी की शाम हो जाये