दुनिया का हर प्रेमी स्वयं को सबसे सच्चा प्रतीत होता हैं
Category Archives: hindi kavita
पते की बात
सच्चा दोस्त वो ही जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे
सच
दुनिया का हर प्रेमी स्वयं को सबसे सच्चा प्रतीत होता हैं
जीने का तरीका
मैं गम में भी खुशी तलाशता हूँ मैं आजकल कुछ इस तरह जीता हूँ
वक्त
वक्त उन घावो से भी उभार देता हैं जो बाहर से भरे दिखते हैं वक्त बड़ी चीज हैं साहिब काम आता हैं दवा की तरह
क्षणिक
उम्र क्षण क्षण में बीत जाती हैं बिन एहसास हक़ीक़त से रूबरू करवाता हैं वक्त
खुशनुमा यादें
हंसी ठिठोलियों और खुशनुमा यादों को समेट कर रखना भी जरूरी हैं ना जाने किस पल ज़िंदगी की शाम हो जाये
आजमाइश
ज़िंदगी में आजमाइश ज्यादा हो तो इंसान थक जाता हैं पर आजमाइश ज़िंदगी का हिस्सा हैं
प्रेममय
मैं प्रेम के पथ पे खुद से प्रीत सजन से प्रीति नयन झरे उनकी याद में अधूरे लफ़्ज अधरो पे मैं तुझ बिन अधूरी मैं पिया संग ही पूरी मैं ‘मेरा’ सब प्रेममय पूजूँँ या विनती करू तोहरी प्रिये कहो तुम ही
प्रेम की खूबसूरती
प्रेम को प्रेम सा रहने क्यूं नही दिया जाता जाने कब इसे मान सम्मान का जरिया बना दिया जाता है और इसकी खूबसूरती को खत्म कर दिया जाता है