यादें

यादें दस्तक देती हैं जाडे़ में नरम धूप की तरह ओस की नमी की तरह हल्की सी ठंडक लिए आँखों में बहते नीर सी खुशियों में लम्बी मुस्कान की तरह

ख्वाब में

मेरे ख्वाबों में तुम रहते हो तुम सोते नही जागते रहते हो परवाने हो शमा को बुझने नही देते हो

जीवन की सीख

मैंने पुराने को जाने दिया हैं दुख दर्द हिसाब किताब उन तमाम बातों को जो मन में उलझन पैदा करती हैं मेरे आज के लिए मेरे खुद के लिए खुश रहना इक अलग खुशी देता हैं इक उमंग भी जिसमें कोई फ्रिक नही कि आप कब जीवन छोड़ रहे हो बस आखिरी सांस तक जीनाContinue reading “जीवन की सीख”

Design a site like this with WordPress.com
Get started