जश्न ए आज़ादी

आज मेरे देश में जश्न ए आज़ादी हैं जवां धड़कनो में आज देश प्रेम की अंगड़ाई हैं आज शहीदों की शहादत को भरपूर नमन यादगार यादे हैं, जो आज ही बहुत याद आई हैं अभी कुछेक को ही याद हैं “भगत सिंह” की विदाई की शहनाईवो “आज़ाद” की कलाई वो भूले बिसरे देश के कुछContinue reading “जश्न ए आज़ादी”

सोचती हूँ के

सोचती हूँ के आज खुद को लिख दूँरात का कोई ख्वाब लिख दूबेबस सी कोई बात लिख दूँआज खुद की तकदीर लिख दूँआज ज़मी आसमाँँ की भूली बिसरि सी याद लिख दूँशामो सुबहो की वो मीठी बात लिख दूँआज मैं खुद का अनचाहा सा वो राग लिख दूँवो साज लिख दूँमेरी बोली की मिठासमेरी आँखोंContinue reading “सोचती हूँ के”

कुछ वक्त के पन्नो से

जीवन एक तन्हा सफर था मैं खुद ही मुसाफिर और हमसफ़र किस से इल्तिजा करू थोड़ी देर रुक के मेरी दुनिया रोशन करने की मैं खुद ही रोशनी बना फिर हर तरफ उजाला भी था थोड़ी सी तोहमत लोग लगाते हैं थोड़ी किस्मत भी तो कुछ तोहमत भी थी कुछ ख़ुशी और ख़ामोशी का नजरानाContinue reading “कुछ वक्त के पन्नो से”

एक छोटी सी बात कह दूं

मुस्काने आपको जिंदा रखती है,दूसरो को जीवन्त होने का एहसासकरवाती हैदर्द का मरहम, खुशी का सुकूनबिन अल्फाजों के बातकिसी की छुपी हुई दुआया किसी की यादइसे बरकरार रखेजिस भी पल, जहां भी हो

प्रकृति की छाव में

सुबह सुबह उगते सूरज को देख के जो मेरे मन के भाव बदलते हैं ना अल्फ़ाज़ हैं ही नहीं उस खो जाने वाले अनुभव के लिए, उफ्फ उसे तो सिर्फ महसूस किया जा सकता है उसी पल में ठहर के और यकायक जिंदगी खूबसूरत लगने लगती हैं फिर इक बार जी उठने को मन करताContinue reading “प्रकृति की छाव में”

कई रंग हैं जिंदगी के

कभी कभी आप कुछ खो के भी बहुत कुछ पा लेते हैं, जैसे किसी हमसाया को खो के खुद का साथ पा लेना, जैसे अंधेरी रातो से निकल के सूरज की मद्धिम मद्धिम सी रोशनी का नजराना मिल जाना और फिर इक सुबह का बन जाना, जैसे खुद को मुस्कुराता हुआ देख के भीतर इकContinue reading “कई रंग हैं जिंदगी के”

जीवन में कुछ करे

उठिये, जागियेरोये नहींखड़े हो जायेकुछ करेअसफलता से बिना डरेकुछ काम करेव्यर्थ ना करे जीवनक्यूंकि जिंदगी दोबारा नहीं आएगीजीवन को चलाते रहने के लिए ही करेपर कुछ करे बैठे ना रहे, कुछ करेजीवन को सार्थक बनायेकुछ असाधारण करे, एक काम ना करे तो दूसरा करेक्या नहीं मालूम ?एक सच्चा प्रयास ही  जीत की नींव हैंपथिक थक जायेContinue reading “जीवन में कुछ करे”

Design a site like this with WordPress.com
Get started