आजादी से खूबसूरत कुछ नही। जरा आँखों को बंद कर महसूस करे।
Category Archives: hindi poetry
खूबसूरत ज़िंदगी
ज़िंदगी खूबसूरत है अब धरती पर मुस्कुराता सूर्योदय लालिमा चहुँओर फैलाता सूर्योदय
यादें
यादें दस्तक देती हैं जाडे़ में नरम धूप की तरह ओस की नमी की तरह हल्की सी ठंडक लिए आँखों में बहते नीर सी खुशियों में लम्बी मुस्कान की तरह
सीली सीली शाम
सीली सीली शाम और यादों की सेंक अब नर्माहट है इस जाती हुई शाम में
ख्वाब में
मेरे ख्वाबों में तुम रहते हो तुम सोते नही जागते रहते हो परवाने हो शमा को बुझने नही देते हो
लेखन
लेखन मेरे लिए दवा का काम करता हैं अगर कभी जरुरत हो
परिभाषा
प्रेम देह से कही अधिक उत्कृष्टतम श्रेणी में आता हैं
सुप्रभातम्
श्वेत सुप्रभातम् गर्जना से आगमन
Balanced life
Balanced life is the best life
सौगात ए ज़िंदगी
ज़िंदगी को तो बीत जाना ही होगा मुझे भी खुश रहना ही होगा यादें मुझे यादगार चाहिए ज़िंदगी से ये सौगात चाहिए दिन दो चार और चाहिए जीने के लिए