मैं सबको माफ करता आया कुछ इस तरह मैं खुद की भलाई करता आया ज़िंदगी बाकी है अभी, जीना भी कुछ बाकी हैं
Category Archives: hindi
जीवन की खूबसूरती
आजादी से खूबसूरत कुछ नही। जरा आँखों को बंद कर महसूस करे।
खूबसूरत ज़िंदगी
ज़िंदगी खूबसूरत है अब धरती पर मुस्कुराता सूर्योदय लालिमा चहुँओर फैलाता सूर्योदय
सीली सीली शाम
सीली सीली शाम और यादों की सेंक अब नर्माहट है इस जाती हुई शाम में
ख्वाब में
मेरे ख्वाबों में तुम रहते हो तुम सोते नही जागते रहते हो परवाने हो शमा को बुझने नही देते हो
लेखन
लेखन मेरे लिए दवा का काम करता हैं अगर कभी जरुरत हो
परिभाषा
प्रेम देह से कही अधिक उत्कृष्टतम श्रेणी में आता हैं
सुप्रभातम्
श्वेत सुप्रभातम् गर्जना से आगमन
चारो पहर
सर्द दिन ठिठुरती शामें सुबह के आगमन में निहारती आँखें
जीवन की सीख
कुछ भी चिरस्थायी नही सिवाय मौत के