Love is free from anything.
Tag Archives: #feel the love #life #joy #love
माफ़ी से आजादी तक
मैं सबको माफ करता आया कुछ इस तरह मैं खुद की भलाई करता आया ज़िंदगी बाकी है अभी, जीना भी कुछ बाकी हैं
ख्वाब में
मेरे ख्वाबों में तुम रहते हो तुम सोते नही जागते रहते हो परवाने हो शमा को बुझने नही देते हो
लेखन
लेखन मेरे लिए दवा का काम करता हैं अगर कभी जरुरत हो
यकीन मानो
मैंने प्रेम को पाये बिना भी पा लिया यकीन मानो
कुछ खोया पाया
मैंने प्रेम को पाये बिना भी पा लिया यकीन मानो।
विचार
सबसे खराब से सर्वोत्तम की और जाना हैं जीवन नियम हैं ये लगातार चलता रहने वाला
ज़िंदगी की चाहते
मैनें प्रेम को कभी पाना नही चाहा बस दिल से चाहा। इसकी खूबसूरती को जिया। खुश हूँ अब खुद के साथ भी किसी के भी साथ खुश रहने का जज़्बा लिये।
स्वछंद प्रेम
प्रेम को ना छीना जाता हैं ना ही तंज कसे जाते हैं उसे जीने दिया जाता हैं “स्वछंद”
कुछ बाते, कुछ यादें
आज फिर चाँद की हल्की हल्की सी झलक खिड़की से आ रही हैं, होले होले जैसे चाँद का उजियारा लोरी गा रहा हो, कुछ सुना रहा हो रात को रोशन बना रहा हो जैसे , कायनात की खूबसूरती बढ़ा रहा हो जैसे, होले होले से कुछ गुनगुना रहा हो जैसे।