अमूमन खाली दिल को किसी भी याद से भरा जा सकता हैं
Tag Archives: #hindi #happiness #deep #meaning #of life
प्राथमिकता
जीवन में प्रथम प्राथमिकता जहां हो, वहां खुश रहना होना चाहिए फिर विचार करना और काम करना उसपे जहां होना हैं आगे की ज़िंदगी में
यादें
यादें दस्तक देती हैं जाडे़ में नरम धूप की तरह ओस की नमी की तरह हल्की सी ठंडक लिए आँखों में बहते नीर सी खुशियों में लम्बी मुस्कान की तरह
जीवन की सीख
कुछ भी चिरस्थायी नही सिवाय मौत के
इक प्रयास
निसंदेह बूंद बूंद से घड़ा भरता हैं इक छोटा प्रयास बडा़ मुनाफ़ा देता हैं
जीवन सत्य
मेरा खिलखिलाते रहना ज़िंदगी सा लगता हैं मायूसी मौत सी बदतर अजीब दास्ताँ है ये ज़िंदगी