रोये भी तभी जब ये आपको ताकत दे जीवन की हरेक छोटी बड़ी चीज कीमती हैं बेबात, बेमतलब रोना भी वक्त की फ़िज़ूलख़र्ची हैं जबकि हमारे पास बस इक सीमित मात्रा में समय सीमा हैं जीवन में कभी किसी चीज की फ़िज़ूलख़र्ची ना हो ध्यान रहे।
Tag Archives: #hindi #life #journey #thoughts #hindi_poetry
ज़िंदगी की चाहते
मैनें प्रेम को कभी पाना नही चाहा बस दिल से चाहा। इसकी खूबसूरती को जिया। खुश हूँ अब खुद के साथ भी किसी के भी साथ खुश रहने का जज़्बा लिये।
अहा! ज़िंदगी
जीवन के अधूरेपन में मुझे पूर्णता नजर आती हैं, जीवन ऐसा ही होता हैं क्षणिक, और अधूरापन लिए ये ही जीवन की खूबसूरती हैं
इक पल
इक पल जो हाथ से छूट गया लौट के आ ना सकेगा वो जो पीछे छूट गया चलो आगे की सुध लेते हैं आज को मुकम्मल करते हैं आज को कुछ इस तरह से जीते हैं
ज़िंदगी के पहर
ज़िंदगी के चारो पहर बीत रहे हैं ज़िंदगी पल पल में जा रही हैं हम जीते जा रहे हैं, आगे की सुध में सब पीछे छोड़ते जा रहे हैं
मैं मुसाफ़िर हूं
मैं मुसाफ़िर हूं, मुझे चलने मैं मज़ा आता हैं मुकम्मल होना मेरी ख़्वाहिशों में हैं ही नहीं, मेरा सुकून मेरे सफ़र में हैं, मंज़िल में नहीं