रिश्ते बना लेना आसान रिश्ते बनाये रखना इक मुश्किल मेहनत-कश काम
Tag Archives: #hindi_poetry
मेरी ख़्वाहिश
शहर में चौतरफा भीड़ नही पसंद थोड़ी रफ्तार भी कम हो शहर की गाड़ियो का हुजूम भी कम काश सितारोंं सी सजी इमारते साथ में इक छोटा सा हरा भरा जंगल भी रखती सड़के थोड़ी कम भीड़ भाड़ सी होती रंग बिरंगी साईकिलो से सजी होती हर किसी को जल्दबाज़ी इतनी ना होती जाने कीContinue reading “मेरी ख़्वाहिश”
कभी किसी पहर
कभी किसी पहर मैंं सितारो के बीच चमकती सी दिख जाऊं तो आश्चर्य न करे, कई अँधेरी रातों से गुजरा हैं ये सफ़र मेरा कभी मैं कंचन सी चमक, महक किसी लता सी पा जाऊं तो आश्चर्य न करे, आग की तपन सह के निखारा हैं खुद को इस रूप में ढाला हैं खुद को
जीवन
देखो इक इक लम्हे में कैसे जीवन जा रहा हैं गुजरता ही जा रहा हैं कभी लौट के ना आने के लिए
मै खुद सा होना चाहता हूँ
मैं खुद सा रहना चाहता हूँ खुद सा बनना चाहता हूँ हर इक शख्स सुनार सा बन मुझ पे नक्काशी कर अपनी पारखी नजरो में ढालना चाहता हैं, निखारना चाहता हैं ये परेशानी का सबब बनता हैं मैं खुद को ही जीना चाहता हूँ मैं खुद में ही जीना चाहता हूँ
जीवन की सीख
खुद का साथ देना जब कोई साथ ना दे चुनौतीपूर्ण हैं पर सार्थक हैं
एकता
एकता देश की क्षमता को दर्शाती हैं भविष्य का अनुमान भी।
मैं ख़्वाब सही
वक्त की बात, कुछ रफ्तार
हमारे पास दिन हैं रात हैं मिनट हैं सेकंड हैं घंटे हैं आज़ादी हैं वो ही काफी हैं फिर वक्त की कमी कहा वक्त ही वक्त हैं जहाँ भी देखो वहाँ
ये जो तुम
ये जो तुम हाथ बांधे खडे़ हो किसी याद में खड़े हो या ताक में या ज़िंदगी की लम्बी सी कतार में या जीने की कवायद में या खाली खाली किसी आशियाने की पुरानी दीवार पे लिखे अल्फ़ाज़ में गुम या किसी की भूली बिसरी मीठी याद में बोलो कब तक हैं ये हाथो काContinue reading “ये जो तुम”