कोशिश हो के
नये साल का आगाज़
मुस्कुराहट
और मन की मज़बूती से हो

Writing love
कोशिश हो के
नये साल का आगाज़
मुस्कुराहट
और मन की मज़बूती से हो


सबसे सुन्दर लगता हैं
विचारों का यकायक
मन में आ जाना
और लिख देना
मैं सोचती थी
ये कैसे होगा
वो कैसे होगा
पर धीरे धीरे
सब कुछ हो गया
अपने आप
चिंता व्यर्थ


निसंदेह बूंद बूंद
से घड़ा भरता हैं
इक छोटा प्रयास
बडा़ मुनाफ़ा देता हैं

मैंने प्रेम को पाये बिना भी पा लिया
यकीन मानो।
सबसे खराब
से सर्वोत्तम की और
जाना हैं
जीवन नियम हैं ये
लगातार चलता रहने वाला

बिन खुशियां
जीवन
शून्य
खुशमिजाजी आवश्यक हैं
जीते रहने के लिए

जीवन में आपको प्रेरित करने
हाथ थाम के आगे बढ़ने वाले
कम ही होते हैं
जो है उनकी कद्र हो

मुश्किलें सब पैदा कर देते हैं
किसी के भी रास्ते में
आसानियाँ पैदा करना
शायद इक मुश्किल काम हैं

खुद के साथ मजबूती से खड़े रहना
आवश्यक हैं
तभी कोई और आपके साथ खड़े हो पाने
का साहस रख पायेगा

You must be logged in to post a comment.