ना जाने क्यों अनगिनत लोगों को
मुझसे अनगिनत शिकायतें हैं
और मैं गिला शिकवा भी ना करू
शिकायतों की शर्त ये भी हैं
Writing love
ना जाने क्यों अनगिनत लोगों को
मुझसे अनगिनत शिकायतें हैं
और मैं गिला शिकवा भी ना करू
शिकायतों की शर्त ये भी हैं

चारों पहरो में
सुबह मेरा पंसदीदा हैं
नई सुबह नई ज़िंदगी
जीने के लिए काफ़ी

If something makes you feel low
Believe, it’s not love
Move on

माना कि मुश्किल है डगर
पर मुमकिन है सफ़र


अभी शाम कुछ बाकी हैं
कुछ चाय पे गुफ़्तगू का वो गुमान
वो अंदाज,
वो ख़्वाबों ख़्याल का आना भी बाकी हैं
अभी इस पराये से शहर का
मेरा अपना होना बाकी हैं
के शाम अभी काफ़ी हैं

दुनिया का हर प्रेमी स्वयं को
सबसे सच्चा प्रतीत होता हैं
I miss you
I miss you like ocean
waves come and go
I miss you like
Stars meet the night
Don’t know where you are
You are here always in my heart
I know someday I will get you
It will complete us
In the memories
In the realities
It will fill the blank of my heart
It will make the life cheerful
Love be here
Let’s start the life together
Love stay here
– Memories of you
कुछ गीत लिखूँ

या जज्बात पढूँ
इन्हे गाऊ या चुपचाप सुनूँ
वास्ता रखू या छोड़ चलू
क्या करू
क्या ना करू
दिल की सुनूँ या मन की करू
लब सी लू या बोल पडू
खुद को तराशू या कोई और किरदार गढूँ
मनमौजी रहू या खुद का इम्तिहान लू
तुम बताओ
क्या करू
क्या ना करू
बिन बात कोई काम नही आता
जब चाहें तब कोई साथ नही आता
मजबूरी हैं हम सब की
एक नही अनेक
कोई उनसे पार नही पाता
खो देते हैं खुशनुमा लम्हों को हम
हरेक से दिल खोल के जिया नही जाता
घूट गम का भी सबसे पिया नही जाता
जो पी लेता तो
वो रंगरेज हर दुख
हर लेता


के मैं कुछ बात करू
कोई सुने मुझे के ये
मेरे जज्बात कहे
कहानी काफ़ी लम्बी हैं
जुदाई की
बात आती है अब
लौट के आती दुआओं की
बिन मौसम बारिश भी अच्छी नही
हमसे कही हर बात भी अब सच्ची नही
दस्तक अब कोई देता नही
इस दिल पे
मुलाकात भी अब हर किसी से
अच्छी नही
खात्मे की और हैं अब मेरा र्जरा र्जरा
तबियत इतनी खराब भी अब अच्छी नही
You must be logged in to post a comment.