सच्चा दोस्त वो ही
जो आपको जीवन में
आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे
Writing love
सच्चा दोस्त वो ही
जो आपको जीवन में
आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे


दुनिया का हर प्रेमी स्वयं को
सबसे सच्चा प्रतीत होता हैं

मैं गम में भी खुशी तलाशता हूँ
मैं आजकल कुछ इस तरह जीता हूँ

बीती हर बात याद बन जाती हैं
कुछ खास
कुछ आम बन जाती हैं

मुझे प्रेम में हार मानना मंजूर हैं

वक्त उन घावो से भी उभार देता हैं
जो बाहर से भरे दिखते हैं
वक्त बड़ी चीज हैं साहिब
काम आता हैं दवा की तरह

जो दिल चाहे वो हो पाये
मिल पाये
हर बार ये मुमकिन तो नही
सब्र जरुरी हैं इन सब के बीच
दिल के लिए कोई मरहम नही
सिवाय वक्त के

उम्र क्षण क्षण में बीत जाती हैं
बिन एहसास
हक़ीक़त से रूबरू करवाता हैं
वक्त

हंसी ठिठोलियों और खुशनुमा यादों को समेट कर
रखना भी जरूरी हैं
ना जाने किस पल ज़िंदगी की शाम हो जाये

You must be logged in to post a comment.